रहाड़डीह ग्राम में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।
चांडिल,जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए ) सरायकेला की ओर नीमडीह प्रखंड के टेंगाडीह पंचायत अंतर्गत टेंगाडीह (राहड़डीह)ग्राम में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करते हुए डीएलएसए के पी एल वी शुभंकर महतो ने कहा कि अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान देने के साथ अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान दें । इसके अतिरिक्त पी एल वी ने कहा कि झालसा की 'परियोजना निरोगी भव' के तहत असाध्य रोगों से पीड़ित एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। साथ ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को उपचार में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मौके पर विश्वजीत महतो , करमचाँद महतो , रामू सिंह , शंकरी प्रसाद सिंह , खिरोद सिंह , चरण सिंह , बाबु सिंह , उर्मीला सिंह ,ग्रामीण उपस्थित हुए ।
0 Comments