प्रथामिक लाह उत्पादन एवं व्यवसाय समिति कदला के सदस्य के बीच लगभग 370 सदस्य को लाह बीज दिया गया।

प्रथामिक लाह उत्पादन एवं व्यवसाय समिति कदला के सदस्य के बीच लगभग 370 सदस्य को लाह बीज दिया गया।

चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के प्रथामिक लाह उत्पादन एवं व्यवसाय समिति कदला के सदस्य के बीच लगभग 370 सदस्य को लाह बीज दिया गया।कृषि पशुपालन एवं सहकारिता प्रभाग द्वारा स्वीकृत योजना अंतर्गत नीमडीह प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मणिकांत सिंह ने कहा की सहकारिता सप्ताह में विभाग की योजना की जानकारी लोगों को बीच दिया जा रहा । विभाग की ओर किसान को अनुदानित राशि पर घान, बीज, खाद , लाह, उत्पादन अन्य योजना की जानकारी दी।नीमडीह लाह उत्पादन एवं व्यावासिक सहयोग समिति  कदला , प्रखंड जिला सरायकेला खरसावां जिला । समिति की ओर से  लगभग 370 सदस्य के बीच लाह बीच का वितरण किया गया। लाह प्रसंस्करण सहयोग समिति नामकोम रांची की ओर लाह लाह बीज मुहैया कराया गया।इस अवसर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मणिकांत सिंह,लाह समिति के अध्यक्ष बलराम महतो, आदि उपस्थित में लाह का बीज वितरण किया गया। मदन सिंह,जयमनी महतो,मंजु श्री,प्रतिभा देवी,निलपो महतो,महिर चंद्र महतो,सोमारीना महतो, गोर्वधन महतो आदि उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

close