चिगड़ा पारकीडिह के बीच में स्थित खेत में गांव के लोगों ने हाथी के मृत नवजात शिशु को देखा‌।

इस यूटयूब चैनल के link में आपको संबंधित खबरों की वीडियो मिल जाएगी

चिगड़ा पारकीडिह के बीच में स्थित खेत में गांव के लोगों ने हाथी के मृत नवजात शिशु को देखा‌।
Elephant
नीमडीह थाना के चिगड़ा पारकीडिह के बीच में स्थित गांव के खेत में लोगों ने हाथी के मृत नवजात शिशु को देखा‌। घटना के संबंध में लोगों ने कहा कि
चांडिल वन क्षेत्र के चिंगरा और परकीडीह गांव के बीच खेत में एक हथिनी ने शिशु को जन्म दिया। हाथी के नवजात शिशु की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि सुबह तीन बजे हथिनी ने एक शिशु को जन्म दिया था। हाथी के नवजात शिशु की मृत जानकर कर नवजात शिशु को छोड़ दिया। पूरे गांव के लोग हाथी के आवाज से जग चुके थे। जिस खेत में हाथी के बच्चे ने जन्म लिया था। उस खेत के मालिक पटल माझी ने कहा कि खेत हाथी की गति विधि तेज थी। गांव के महिला ने हाथी के बच्चे की पूजा पाठ की।
Die elephant

मृत हाथी के बच्चे को देखने के लिए भीड़ देखा गया।वन विभाग के कर्मी रेंजर अशोक सिंह ने मृतक हाथी की अंतिम प्रक्रिया में लगे। मेडिकल चेकअप के बाद मृत हाथी की शेष प्रक्रिया की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

close