आदिवासी सेंगेल अभियान के रेल रोको कार्यक्रम से पैदल पुल निर्माण का काम बाधित हुआ।

आदिवासी सेंगेलल अभियान के रेल रोको  कार्यक्रम से पैदल  पुल निर्माण का काम बाधित हुआ।



नीमडीह,आदिवासी सेंगेल अभियान के रेल रोको  कार्यक्रम से  पैदाल पुल निर्माण कार्य बाधित हुआ।नीमडीह स्टेशन पर स्थित एक प्लेटफार्म से   दुसरे प्लेटफार्म तक पैदल पुल के निर्माण के लिए काय  सारी तैयारी की गई। लेकिन आदिवासी सेंगेल आभियान के कारण पु्ल का निर्माण कार्य  बाधित ।आद्रा रेल डीवीजन से पदाधिकारी आने वाले थे ।

 

ट्रेन रोको अभियान के कारण नहीं आए।उक्त बात की रेल पुलिस बल प्रभारी कुमार राजीव ने कहा आदिवासी सेगल अभियान के रेल रोको कार्यकर्म के कारण पुल काय बाधित हुआ। पुरूलिया एस, एस, ई पुरूलिया से रेल पुल के कर्मी ने पॉवर का शाट डाउन लिया थे।उसी  आदीवासी सेगल अभियान के लोग रेल पटरी  पहुंचने  से पुल निर्माण कार्य बाधित हुआ। एस एस ई पुरूलिया से पुल के निर्माण के लिए कर्मी आऐ।बोकारो से मशीन भी आ चुकी थी।
  

Post a Comment

0 Comments

close