बाजार से बाहर उपकेंद्र बनाया गया। जिसके कारण भवन बेकार हो गया

उपकेन्द्र भवन का लाभ मेडिकल कर्मी को नहीं मिल पा रहा है।बाजार से बाहर उपकेंद्र बनाया गया। जिसके कारण भवन बेकार हो गया ।

नीमडीह,नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन झिमड़ी बाजार से बाजार उपकेन्द्र के  भवन होने के कारण भवन भी काफी जर्जर हो चुकी है।कई बरसों से उपकेंद्र बेकार पड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि सही जगह उपकेंद्र नहीं होने के कारण बेकार हुए।  झिमड़ी  गांव में स्थित हाट टोला  बाजार में स्थित समुदायिक भवन  उपकेंद्र का काम चल रहा है।
 
गांव के लोग  का बाजार आना जाना लगा रहता है। बाजार में ही समुदायिक भवन मेडिकल  उपकेंद्र है। बाजार में मेडिकल दुकान भी है।जगह के परिवर्तन से उपकेंद्र भवन का लाभ मेडिकल कर्मी को नहीं मिल रहा है। उपकेन्द्र का लाभ पालतू घरेलू जानवर उठा रहे। उपकेन्द्र भवन डुगरी पर बना है। पशु चरवाहा ने पशु को उक्त भवन में देता है। झिमड़ी उपकेन्द्र के भवन का दुरूपयोग किया जा रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि सही चयन नहीं होने से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। उपकेन्द्र भवन भी काफी जर्जर हो चुकी है।कई बरसों से उपकेंद्र बेकार पड़ा हुआ है। अनंत मोहन महतो ने कहा उपकेन्द्र के भवन सही जगह नहीं होने से बेकार हुए।

Post a Comment

0 Comments

close