एआईडीएसओ द्वारा जैक से इंटरमीडिएट परीक्षाफल में विसंगतियों को अविलंब दूर करने की मांग की गई।


एआईडीएसओ द्वारा जैक से इंटरमीडिएट परीक्षाफल में विसंगतियों को अविलंब दूर करने की मांग की गई।


 इंटरमीडिएट परीक्षाफल में विसंगतियों को अविलंब दूर करें झारखंड अधिविद्य परिषद। वरना AIDSO हजारों की संख्या में जैक का घेराव करेगा। 

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश सचिव समर महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षाफल में भारी विसंगतियों के कारण हजारों की संख्या में मेधावी विद्यार्थी भी फेल हो गए हैं। बोर्ड द्वारा खाता का मूल्यांकन के प्रणाली में  खामियाजा  को दुर करके छात्र की मनोबल को नहीं तोड़ा जाए। वैसे छात्र भी उठा रहे जो पढ़ाई में अच्छे है। वैसे छात्र अपने कॉलेज और सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) अविलंब छात्रों के परीक्षा फल में सुधार करें। वरना हजारों की संख्या में जैक का घेराव होगा। जैक के द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर दिया गया है, उसमें छात्र संपर्क करने की कोशिश कर रहें हैं परंतु फोन लगता नहीं है, और लगने से रिसीव नहीं करता है। 
छात्र लगातार परेशान है। सैकड़ों की संख्या में जैक में छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

जैक सचिव आराम फरमा रहे हैं छात्रों के समस्या को लेकर कोई सकारात्मक सुझाव या पहल नही की जा रही है।
 यदि अविलम्ब कोई पहल नही होती है तो जैक के साथ-साथ सचिव के घर का भी घेराव किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी AIDSO, सराइकेला खरसावां, झारखंड (कार्यालय सचिव) प्रभात कुमार महतो ने दी।




Post a Comment

1 Comments

close