कस्तुवाँ गांधी बालिका विद्यालय नीमडीह में संविधान दिवस मनाया गया ।
November 26, 2021
नीमडीह प्रखंड के कस्तुवाँ गांधी बालिका विद्यालय नीमडीह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर पीएलभी शुभंकर महतो ने जानकारी देते हुए कहा भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था ।
संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर के 125 वे जयंती बर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया जा रहा है । इससे पहले इसे राष्ट्रिय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था। साथ ही पीएलभी स्हेनलता महतो तथा प्रदीप दास ने बाल विवाह , बाल श्रम , मौलिक अधिकार इत्यादी कानूनी जानकारी दी।
0 Comments