सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ,कार्मिक विभाग के सचिव और विधायक सविता महतो तथा डीसी पहुंचे ।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ,कार्मिक विभाग के सचिव और विधायक सविता महतो तथा डीसी पहुंचे ।








चांडिल,ईचागढ़ प्रखंड के तुता पंचायत सचिवालय परिसर में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार  का अंतिम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो,विधायक सविता महतो,उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला,एसडीएम गिरजा शंकर महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं सचिव ,विधायक , उपायुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी  ने  स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सचिव श्री टोप्पो ने स्टालों में जमा कर रहे आवेदनों का अवलोकन किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया।अपने संबोधन में विधायक सविता महतो ने लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के योजनाओं का लाभ सुयोग्य लोगों को लेने की अपील किया। इस दौरान सचिव विधायक व उपस्थित  पदाधिकारियों ने बुजुर्ग महिलाओं के बीच कंबल,ट्राई साइकिल, सखी मंडलों व फुलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत चेक सहित कई परिसम्पतियों का भी वितरण किया। वहीं सचिव प्रवीण टोप्पो  ने पंचायत के उपस्थित लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में जानकारी दिया।उन्होंने कहा कि आबुआ आवास का आवेदन जरूर करें और इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम  में भाग लेकर बस्तु स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में  भी लोग काफी उत्साहित देखा गया। उन्होंने कहा कि लोग अच्छे खासे आवेदन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवेदनों पर शत प्रतिशत कारवाई होगा और क्षेत्र के लोगों को इस कार्यक्रम से अधिक  योजनाओं का लाभ मिलेगा।  इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा कुल 22 स्टॉल लगाया गया था जहां कुल 2366 आवेदन आया तथा 675 आवेदन का निष्पादन किया गया। जहां पंचायत के काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कई चयनित लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण,जॉब कार्ड वितरण, सखी मंडल से जुड़े महिलाओं के बीच सीसीएल चेक वितरण, फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत चेक वितरण, दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल सहित दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। आज पंचायतों में  आयोजित सरकार आपके द्वार का अंतिम कार्यक्रम है। जिसमें  पैंशन,आय ,आवासीय,जाति आवेदनों पर कारवाई किया गया। जिसमें बचे आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा । इस अवसर पर एलआरडीसी विकास कुमार राय,बीडीओ किकु महतो, सीओ दीपक कुमार,प्रमुख गुरूपद मार्डी, उपप्रमुख दीपक कुमार साव,विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो,मुखिया संगीता देवी आदि काफी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments

close