कापाली ओपी के हत्या के मामले के उद्भेदन कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
चाण्डिल (कपाली ओ०पी०), थाना काण्ड सं0-63/2025, दिनांक-15.04.25, धारा-103(1)/3(5) BNS का उद्भेदन हुआ। प्कपाली ओ०पी० अंतर्गत ताजनगर तस्लीमा नेता के घर के पीछे बाउन्ड्री में एक युवक की सर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई है। तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ताजनगर तस्लीमा नेता के घर के पीछे बाउन्ड्री में पहुँचा तो एक अज्ञात शव पड़ा हुआ पाया। मृतक की पहचान मो० हुसैन, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता-मो० सिराज, पता-अंसारनगर, डेमडुबी कब्रिस्तान के सामने थाना-चाण्डिल (कपाली ओ०पी०), जिला-सरायकेला-खरसावाँ के रूप में किया गया। घटना स्थल से घटना कारित करने में उपयोग में लाया गया खून लगा पत्थर एवं ईट को बरामद की जप्त कर लिया गया। तत्पश्चात मृतक मो० हुसैन की पत्नी अरीबा परवीन उम्र करीब 22 वर्ष, पति स्व० मो० हुसैन, सा० डेमडुबी, अंसारनगर, थाना-चाण्डिल (कपाली ओ०पी०), जिला-सरायकेला-खरसावाँ के लिखित आवेदन के आधार पर (चाण्डिल कपाली) थाना काण्ड सं0-63/2025, दिनांक-15.04.25, धारा-103 (1) 3 (5) BNS 01. मो० सहबान 02. साजन पिता-साबिर, पता-डेमडुबी अंसारनगर, 03. अफाक पता-ताजनगर के विरूद्ध दर्ज किया गया। तत्पश्चात कांड के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफतारी हेतू पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ महोदय के दिशा-निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान के कम में छापामारी टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुये तकनीकी तथा मानवीय साक्ष्य के आधार पर कांड के प्रसांगिक कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 01. मो० सलाउद्दीन, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता मो० राजु, 02 मो० अब्दुल अंसारी, उर्फ सोनू, उम्र करीब 32 वर्ष पिता-स्व० सेराज अंसारी दोनो सा०-डेमडुबी, अंसानगर, पो०-कपाली थाना-चाण्डिल (कपाली) जिला-सरायकेला-खरसावाँ, 03. मो० कलीम उम्र 34 वर्ष, पिता मो० करीम, सा० गोलमुरी, वर्तमान पता-डेमडुबी, अंसानगर, पो०-कपाली, थाना-चाण्डिल (कपाली), जिला-सरायकेला-खरसावाँ, स्थाई पता मुस्लिम बस्ती, कोयला डुंगरी, बजरंग नगर, रोड न0-29, मकान न0-436, थाना- गोलमुरी, जिला-पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना-अपना अपराध स्वीकार किये एवं मो० सलाउद्दीन के निशानदेही पर मृतक मो० हुसैन का VIVO कम्पनी का काला रंग का एक एन्ड्रायड फोन जिसका डिस्पले टुटा हुआ है को बरामद कर जप्त कर लिया गया। उपरोक्त तीनों अप्राथमिकी अभियुक्तों को दिनांक-17.04.25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थान पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफतार अभियुक्त का नाम-पताः-
01. मो० सलाउद्दीन, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता-मो० राजु,।02. मो० अब्दुल अंसारी, उर्फ सोनू, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता स्व० सेराज अंसारी दोनो सा० डेमडुबी, अंसानगर, पो०-कपाली, थाना-वाण्डिल (कपाली), जिला-सरायकेला-खरसावाँ।03. मो० कलीम उम्र 34 वर्ष, पिता-मो० करीम सा० गोलमुरी मुस्लिम बस्ती, कोयला डेंगरी, बजरंग नगर, रोड न0-29, मकान न0-436, थाना-गोलमुरी, जिला-पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर)।गिरफ्तार अभियुक्त मो० सलाउद्दीन का पूर्व अपराधिक इतिहासः-01. चाण्डिल (कपाली) थाना काण्ड सं0-119/2019, दिनांक-13.09.19, धारा-326/307/379/34 भा० द०वि० 02. वाण्डिल (कपाली) थाना काण्ड सं0-186/2021, दिनांक-27.08.21, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। ज्ञबरामद सामान की विवरणीः
01. हत्या कारित करने में प्रयोग किया गया पत्थर एवं ईट ।02. मो० अब्दुल अंसारी, उर्फ सोनू के पास से VIVO कम्पनी का आसमानी रंग का एक एन्ड्रायड फोन 03. मो० सलाउद्दीन के पास से VIVO कम्पनी का बैगनी रंग का एक एन्ड्रायड फोन तथा
4. मो० सलाउद्दीन के निशानदेही पर मृतक मो० हुसैन का VIVO कम्पनी का काला रंग का एक एन्ड्रायड फोन
जिसका डिस्पले टुटा हुआ है।
05 मो० कलीम के पास से OPPO Company का एक एन्ड्रायड फोन
छापामारी दल में शामिल सदस्यः-
01. श्री अरविंद कुमार बिन्हा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महोदय चाण्डिल।
02. श्री अजय कुमार पुलिस निरीक्षक चाण्डिल अंचल
0 Comments