छापेमारी में एक ट्रैक्टर जप्त व ड्रम जप्त हुई।

छापेमारी में एक ट्रैक्टर जप्त व ड्रम जप्त हुई।
चांडिल : एनजीटी की कार्रवाई के बाद भी हो रहा गौरी घाट से बालू खनन - छापेमारी में एक ट्रैक्टर जप्त व ड्रम जप्त हुई।

चांडिल थाना के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुवर्णरेखा नदी में गौरी घाट पर आज फिर प्रशासन ने छापेमारी की। चांडिल अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में गौरी घाट पर छापेमारी की गई, जिसमें कपाली पुलिस भी शामिल थी। इस दौरान छापेमारी की भनक लगते ही अवैध रूप से बालू खनन कर रहे कुछ लोग मौके से फरार हो गया। वहीं, एक ट्रैक्टर व कुछ ड्रम को जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि चांडिल अंचलाधिकारी को अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी, जिसपर उन्होंने छापेमारी की। इस दौरान एक ट्रैक्टर को नदी से पकड़ा गया। नदी के गहरे पानी के बीच से बालू उठाव के लिए कई ड्रम को एकसाथ जोड़कर जेटी (प्लेटफॉर्म) तैयार किया जाता है। प्रशासन ने बालू खनन में उपयोग किए जा रहे ड्रम को भी जप्त किया है। जप्त किए गए ट्रैक्टर तथा ड्रामों को कपाली ओपी में रखा गया है।  प्रशासन इस मामले में एफआईआर दर्ज की तैयारी में है। बता दें कि पिछले दिनों एनजीटी के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने इसी गौरी घाट पर छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 7 हजार सीएफटी अवैध बालू को सीज किया गया था। वहीं, कुल अवैध बालू खनन के आरोप में तीन एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके बाद भी चोरी छिपे यहां अवैध रूप से बालू का खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है। बताया जा रहा है कि भोर में ट्रैक्टर व पिक अप वैन से बालू उठाव करके जमशेदपुर में सप्लाई किया जा रहा है। इस बीच आज अंचलाधिकारी ने छापेमारी की।

Post a Comment

0 Comments

close