कापाली ओपी के मामले को उद्भेदन कर अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

कापाली ओपी के मामले को उद्भेदन कर अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा गय

चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस पदाधिकारी ने (कपाली ओ०पी०), थाना काण्ड सं0-50/2025, दिनांक-31.03.25, धारा-103(1) BNS का उदभेदन किया।इस संबंध मिली जानकारी के अनुसार पदाधिकारी ने बताया कि  कपाली ओ०पी० अंतर्गत तामुलिया के पास एक व्यक्ति द्वारा अपन पत्नी एवं बेटे को हत्या कर दिया है। तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए इस सूचना का सत्यापन हेतु तमोलिया कपाली पहुँचा तो पाया कि हत्या कारित करने वाले व्यक्ति की पहचान सुखराम मुण्डा, उम्र लगभग 45 वर्ष, पिता-पांडु, मृतिका रविवारी सिंह एवं मृतक गोलु मुण्डा वर्तमान पता-तामुलिया कपाली, जिला-सरायकेला-खरसावाँ, स्थाई पता-ग्राम अरंहंगा, पो०-विजयगीरी, थाना-तमाड़, जिला-राँची के रूप में हुई। तत्पश्चात मृतिका की बहन सोमवारी सिंह उम्र 22 वर्ष, पति-अजय सिंह पता-वर्तमान तामुलिया (शिव मंदिर) c/o गाड़बुड़ा पो०-कपाली, थाना-चाण्डिल, जिला-सरायकेला-खरसावाँ स्थाई पता-सिलपीनदा, पो० रायडीह थाना-खरसावाँ, जिला-सरायकेला-खरसावाँ के लिखित आवेदन के आधार पर चाण्डिल (कपाली ओ०पी०), थाना काण्ड सं0-50/2025, दिनांक-31.03.25, धारा-103 (1) BNS दर्ज की गई एवं कांड के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों के गिरफतारी हेतू पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ महोदय के दिशा-निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान के कम में छापामारी टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुये मानवीय साक्ष्य के आधार पर कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त सुखराम मुण्डा उम्र लगभग 45 वर्ष, पिता-पांडु वर्तमान पता-तामुलिया कपाली जिला -सरायकेला -खरसावाँ, स्थाई पता-ग्राम-अरंहंगा, पो०-विजयगीरी, थाना-तमाड़, जिला राँची को सूचना प्राप्त होने के 02 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया एवं गिरफतार अभियुक्त के अपराध स्वीकारोक्ति ब्यान/निशानदेही पर अपराध कारित करने में प्रयुक्त किया गया लोहे का गोलनुमा तावा, लोहे का जी०आई० पाईप, एक व्हील क्लिनशन शेविंग ब्लेड को बरामद कर जप्त किया गया। अभियुक्त को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। 

गिरफतार अभियुक्त का नाम-पताः-

01. सुखराम मुण्डा, उम्र लगभग 45 वर्ष, पिता पांडु, वर्तमान पता-तामुलिया (शिव मंदिर), कपाली, जिला-सरायकेला-

खरसावाँ, स्थाई पता-ग्राम-अरंहंगा, पो०-विजयगीरी, थाना-तमाड़, जिला-राँची। 

बरामद सामान की विवरणीः-

01. हत्या कारित करने में प्रयोग किये गये लोहे का गोलनुमा तावा, 02. लोहे का जी०आई० पाईप, 03. एक व्हील क्लिनशन शेविंग ब्लेड, 

छापामारी दल में शामिल सदस्यः-

(1) पु०अ०नि० सोनू कुमार, (अनुसंधानकर्ता), ओ०पी० प्रभारी कपाली। 

(2) पु०अ०नि० कौशल कुमार कपाली ओ०पी०। 

(3) पु०अ०नि० सुमित तिर्की, कपाली ओ०पी०। 

(4) पु०अ०नि० हीरालाल मुंडु कपाली ओ०पी० । 

(5) स०अ०नि० गुप्ता सिंह कपाली ओ०पी०। 

(6) कपाली ओ०पी० सशस्त्र बल।

Post a Comment

0 Comments

close