हादसा होते-होते टला ,ट्रक एन एच से गिरते हुए लटक गया।

चांडिल: बड़े हादसा होते-होते टला ,ट्रक एन एच से गिरते हुए लटक गया।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में एक बड़ा रेल हादसा होते होते बाल बाल बचे  है, सनद रहे कि दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल के स्टेशन चांडिल और चक्रधरपुर प्रमंडल के मानीकुई स्टेशनों के बीच चांडिल गोलचक्कर स्थित रेलवे ट्रैक के ऊपर एक ट्रक  गिरते हुए पलटी मारी और गाड़ी खाई ऊपर लटक गया  मौके में चालक भाग गए ।जिसे बड़ा हादसा होने से बच गया ।सूचना मिलते ही रेलवे की पदाधिकारी पहुंचे ।

चक्रधरपुर प्रमंडल के डीआरएम तरुण रूढ़िया ने बताया कि यह ट्रक टाटा से रांची जा रहा था,रास्ते में एनएच 33 गोलचक्कर पर घुमारूदार होने के कारण अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक से महज कुछ ही ऊपर लटक गया ।जिसे  नीचे गिरने से रेलवे ट्रैक में  बड़ा दुर्घटना होने से बच गई।घटना होने पर रेलवे का क्षत्रि होने से बच गया। 

इस हादसे के कारण दक्षिण पूर्वी रेलवे के दोनों ट्रैक में ट्रेनों की आवागमन बाधित हो गई है। बुधवार को सुबह चक्रधरपुर प्रमंडल और आद्रा प्रमंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करने का काम शुरू किया गया है। 

दो पॉकलेन और हार्डरा की मदद से ट्रक को ऊपर उठाया जा रहा हे ।  उम्मीद है कि जल्द ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

इस बीच, सड़क में यात्री ओर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है और कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रक को ऊपर उठाया जा रहा  है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। सुरक्षा हेतु रेलवे पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया है। 

    चांडिल से किष्टी गोप

Post a Comment

0 Comments

close