टुल टेक्स के कार्मी, एन एच आइ के कर्मी से परेशानी बढ़ी ।

टुल टेक्स के कार्मी, एन एच आइ के कर्मी से परेशानी बढ़ी।

चांडिल,टाटा पुरूलिया मार्ग एन एच 18 पर एन एच आइ के पदाधिकारी की लापारवाही साफ झलक रही है। इतना नहीं पितकी के समीप बहुयामी टुल टेक्स केंद्र में गांव के वाहन मालिक परेशान होते हैं। जबकि देश के पथ निर्माण मंत्री के आदेश में साठ किलोमीटर तक एक टुल टेक्स नहीं देना पड़ेगा। लेकिन नीमडीह , के विभिन्न पंचायत के वासी को को टाटा जाने में दो एन एच को पार करना पड़ता है।पहला टाटा पुरूलिया मार्ग पर स्थित चांडिल गोलचक्कर के बाद टाटा रांची मार्ग से टाटा जाना पड़ता है।इस लिए दो टुल टेक्स से गुजरना पड़ता है।इसी वजह से टाटा जाने लोगों को निजि वाहन मालिक को दो जगह टुल टेक्स का बोझ पड़ता है। नीमडीह प्रखंड वासी को भी सरायकेला खरसावां जिला, चाइबासा जाना हो तो कांडा मार्ग पर स्थित टूल टेक्स,काडा से आदित्यपुर जान हो तो तीन टेक्स देकर जाना पड़ता है यह टुल टेक्स झारखंड के पथ निर्माण के द्वारा ली जाती है।लुपुगडीह टुल बहुयामी टुल होने के सड़क किनारे लगे स्टेट लाइट सड़क के बसे काई गांव लगे हैं, लेकिन सड़क अंधकारमय होने से सड़क दुघर्टना होने की संभावना बढ़ जाती है ‌।गुगल मैप टाटा पुरूलिया एन


Post a Comment

0 Comments

close