गम्हारिया थाना कांड सं0-35/25, दिनांक 30.03.2025, धारा 103 (1)/238 (ए) बी०एन०एस० के मामले का उद्भेदन किया गया।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस ने गम्हारिया थाना कांड सं0-35/25, दिनांक 30.03.2025, धारा 103 (1)/238 (ए) बी०एन०एस० के मामले का उद्भेदन किया गया।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गम्हारिया थाना अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के पुरब करीब 100 मीटर की दूरी पर रेलवे लाईन की पटरी पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है, जिसका सर धड़ से कटा हुआ है एवं सर भी नहीं है। ततपश्चात उक्त सूचना के सत्यापन किया गया एवं पाया गया कि उक्त महिला की हत्या कहीं और कर शव को छुपाने कि नियत से एवं हत्या को कुछ और रुप देने के लिए रेलवे पटरी पर फेंक दिया गया है। उक्त आलोक में पु०अ०नि० जवाहर चौधरी गम्हारिया थाना के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या कर शव को छुपाने के आरोप में गम्हारिया थाना कांड सं0- 35/25, दिनांक 30.03.2025, धारा- 103 (1)/238 (ए) बी०एन०एस० दर्ज किया गया। कांड में त्वरित उद्भेदन एवं इसमें संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया। उक्ट टीम के द्वारा भौतिक तकनिकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक महिला की पहचान भवानी कैवर्त, उम्र करीब 65 वर्ष, पता- नारायणपुर सरायकेला के रुप में की गई एवं कांड का त्वरित उद्भेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी (1). लक्ष्मण कैवर्त, उम्र करीब 23 वर्ष, एवं (2). चंदन कैवर्त, उम्र करीब 20 वर्ष, दोनो के पिता स्व० मनसा कैवर्त, पता- नारायणपुर, थाना- सरायकेला, जिला सरायकेला खरसावाँ को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिन्होंने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपने द्वारा किए गए अपराध को स्वीकार किए ततपश्चात इनके निशानदेही पर उक्त मृतक महिला का कटा हुआ सर एवं घटना में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार चापड़ को बरामद किया गया एवं घटना में महिला के शव को फेंकने हेतु इस्तेमाल किया गया मोटरसाईकिल होन्डा साईन JH22F 9170 को बरामद किया गया।
बरामद वस्तुः- लोहे का एक धारदार चापड़
मोटरसाईकिल (होन्डा साईन) रजि० नं0-JH22F 9170,महिला का कटा हुआ सर।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम/पता-
लक्ष्मण कैवर्त, उम्र करीब 23 वर्ष, एवं पिता- स्व० मनसा कैवर्त, पता- नारायणपुर, थाना- सरायकेला, जिला-सरायकेला खरसावाँ।
चंदन कैवर्त, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता- स्व० मनसा कैवर्त, पता-नारायणपुर, थाना-सरायकेला, जिला-सरायकेला खरसावाँ।
छापामारी दल में शामिल सदस्यः-
समीर सवैया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला।
पु०नि० सह थाना प्रभारी कुणाल कुमार। पु०अ०नि० अरुण कुमार महतो। पु०अ०नि० बुधन सिंह बोदरा।. स०अ०नि० बिशु उराँव ।स०अ०नि० शैलेश कुमार यादव।हव० दिलिप पुर्ती, चम्बरु मुदैया । आरक्षी 250 सुभाष महतो एवं सशस्त्र बल ।
0 Comments