ईद मिलन समारोह संपन्न

ईद मिलन समारोह संपन्न

कीताडीह स्थित शेरू खान के आवास पर ईद मिलन समारोह संपन्न हुआ, अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

जमशेदपुर : रमजान समाप्त होते ही कीताडीह स्थित शेर खान के आवास पर खुशनुमा माहौल के बीच ईद मिलन समारोह मनाया गया। इस मौके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू,उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, समाजसेवी संतोष चौबे को शेरू खान के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद भी दी गई। इस दौरान सेवई, लच्छा, ड्राई फ्रूट,फल, मिठाइयां जैसे अनेक प्रकार के व्यंजन भी आए हुए अतिथियों को खिलाया गया। इस ईद मिलन समारोह में आए हुए अतिथियों के द्वारा प्रेम और आपसी सौहार्द का संदेश भी दिया गया।

      समारोह को सफल बनाने में शेर खान के अलावे योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

close