नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में पाँच कुख्यात अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार।

नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में पांच कुख्यात अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार।

चांडिल,सरायकेला-खरसावाँ पुलिस केआमदा ओ0पी0 (खरसावाँ थाना) अन्तर्गत रेलवे साईट पर दिनांक 24/03/2025 के रात  को 6-7 अज्ञात लोगों के द्वारा  पिस्टल और डंडा से साईट पर सो रहे साइटकर्मियों के साथ मारपीट कर पिस्टल का भय दिखा कर रंगदारी माँगने एवं बंद लिफाफा में पश्चिमी सब जोनल कमिटी भारत की कम्युनिष्ठ पार्टी (माओवादी)  के नाम के लेटर पेड पर संगठन के लिए लेवी मांगने की शिकायत थाना को मिली ।इस संबंध में खरसावाँ थाना काण्ड सं0-30/2025 दिनांक 25/03/2025 दर्ज किया गया ।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावाँ द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना का पर्दाफाश करते हुए घटना में संलिप्त *05 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार अभियुक्त के पास धमकी देने के लिए *प्रयुक्त (1) मोबाईल फोन, (2) पश्चिमी सब जोनल कमिटी भारत की कम्युनिष्ठ पार्टी (माओवादी)  के नाम लेटर हेड पर्चा (3) एक देशी कट्टा और एक गोली (4) एक बाईक* को जप्त किया गया है। कांड में गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व का अपराधिक इतिहास भी रहा है और पूर्व में भी हत्या, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, सी0एल0ए0 एक्ट जैसे गंभीर अपराध में जेल जा चुके है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी

(1) अभिनाष हासदा उर्फ जितेन हासदा उम्र 45 वर्ष पे0- स्व0 मोहन सिंह हासदा पता- ग्राम- चिटपील, पो0- जरजरा, थाना- टोकलो जिला- पश्चिमी सिंहभूम  

(2) धर्मेन्द्र लागुरी उर्फ कलुवा डॉन उर्फ शत्रु उर्फ डी0के0 भईया उर्फ तमरिया,  उम्र -41 वर्ष पे0-मधुसुदन लागुरी पता- ग्राम-, पो0- द्वारफारम, पो0-केरा, थाना-टोकलो, जिला-पश्चिम सिहभुम

 (3) सुभाष दोराई उर्फ समाधान पे0- स्व0 बुधाराम दोराई, सा0- लांडूपदा, पो0+थाना- कराईकेला, जिला- पश्चिमी सिंहभूम 

(4) अभिनाष कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव पे0- स्व0 अभिराम सिंहदेव सा0- केरा, थाना- चक्रधरपुर जिला- पश्चिम सिंहभूम एवं 

(5) राजकुमार जोंको पे0- ईन्द्रा जोंकों सा0- धतकीडीह थाना- कराईकेला, जिला- पश्चिमी सिंहभूम 

बरामदगी

(1) एक देशी कट्टा और एक गोली

(2) धमकी देने के लिए प्रयुक्त मोबाईल फोन

(3) धमकी देने के लिए प्रयुक्त पश्चिमी सब जोनल कमिटी भारत की कम्युनिष्ठ पार्टी (माओवादी)  के नाम लेटर हेड पर्चा

(4) मोबाईल फोन-06

(5) बाईक-01

(6) धमकी देने के लिए प्रयुक्त सीम (दांत से जबाया हुआ)


*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*


*गिरफ्तार अभियुक्त अभिनाष हासदा उर्फ जितेन हासदा का *अपराधिक इतिहास*

(1)चक्रधरपुर थाना काण्ड संख्या- 09/2000 दिनांक 24.01.2000 धारा- 353/307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट । 

(2) चक्रधरपुर थाना काण्ड संख्या- 10/2000 दिनांक 24.01.2000 धारा- 25(1-b)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट ।

(3) चाईबासा न्यायालय एस0 टी सं0- 197/2000 धारा- 309/95 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट । 

(4) चक्रधरपुर (टोकलो) थाना काण्ड संख्या- 69/2003 दिनांक 30.06.2003 धारा- 386/387/34 भा0द0वि0 एवं 25(1-

      b)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट ।

(5) कराईकेला थाना काण्ड संख्या- 38/2004, धारा- 278/337/414/467/468/426/492/403 भा0द0वि0 ।

(6) चक्रधरपुर थाना काण्ड संख्या- 62/2006 दिनांक 15.05.2006 धारा- 25(1-b)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट ।

(7) चक्रधरपुर (टोकलो) थाना काण्ड संख्या- 11/2008 दिनांक 29.01.2008 धारा- 302/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

(8) टोकलो थाना काण्ड संख्या- 33/2008 धारा- 384 भा0द0वि0, 25(1-b)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट, 17 सी0 एल0 ए0 एक्ट, 13 यू0 ए0 पी0 ए0 एक्ट एवं ¾ वि0 पदा0 अधिनियम ।

(9). चक्रधरपुर थाना काण्ड संख्या- 105/2015 दिनांक 06.08.2015 धारा- 395 भा0द0वि0 ।

(10) सोनुआ थाना काण्ड संख्या- 12/2018 दिनांक 31.03.2018 धारा -147/148/149/341/323/504/506/379

     /385/120बी भा0द0वि0 एवं17 सी0 एल0 ए0 एक्ट  ।

(11). चक्रधरपुर थाना काण्ड संख्या- 80/2023


*गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र लागुरी उर्फ कलुवा डॉन उर्फ शत्रु उर्फ डी0के0 भईया उर्फ तमरिया का अपराधिक इतिहास*

(1) चक्रधरपुर थाना (टोकलो) काण्ड संख्या- 61/2008 दिनांक 15/04/2008 धारा- 302/307/323/435/120बी/34 भा0 द0 वि0, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी0 एल0 ए0 एक्ट, 13 यू0 ए0 पी0 ए0 एक्ट ।

(2) चक्रधरपुर थाना काण्ड संख्या- 54/2009 धारा- 25(1-b)(a)/26/35 आर्म्स एक्ट । (ढाई साल का सजा)

(3). टोकलो थाना काण्ड संख्या- 33/2008 धारा- 384 भा0 द0 वि0, धारा- 25(1-b)(a)/26(1)/35 आर्म्स एक्ट, 17 (2) सी0 एल0 ए0 एक्ट, 13 (2) यू0 ए0 पी0 ए0 एक्ट एवं 4 विस्फोटक पदार्थ अधी0 ।

(4). टोकलो थाना काण्ड संख्या- 45/2007 धारा- 302/364/201/120बी/34 भा0 द0 वि0।

*(3) गिरफ्तार अभियुक्त 


*सुभाष दोराई उर्फ समाधान का अपराधिक इतिहास*

(1). सोनुआ थाना काण्ड संख्या- 20/2023, दिनांक 06/05/2023 धारा- 385/386/387/379/506/120बी भा0 द0 वि0 एवं 17 (2) सी0 एल0 ए0 एक्ट ।  

(2) चक्रधरपुर थाना काण्ड संख्या- 80/2023 दिनांक 06/05/2023 धारा- 384/385 भा0 द0 वि0, 17 (2) सी0 एल0 ए0 एक्ट ।  


*छापामारी दल*

(1)समीर सवैया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला

(2) पु0अ0नि0 गौरव कुमार, थाना प्रभारी, खरसावाँ थाना

(3) पु0अ0नि0 रमन कुमार विश्वकर्मा, ओ0पी0 प्रभारी, आमदा

(4) पु0अ0नि0 अविनाश कुमार, थाना प्रभारी, तिरुलडीह

(5) पु0अ0नि0 रामरेखा पासवान, सरायकेला थाना

(6) सेट-01, खरसावाँ थाना 

(7) रिर्जव गार्ड, आमदा ओ0पी0

(8) तकनिकी शाखा, सरायकेला-खरसावाँ

Post a Comment

0 Comments

close