शहीद भगत सिंह और उनके साथियों को शहीद स्मारक समिति, नीमडीह की और से श्रद्धांजलि ।
चांडिल, चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत आदरडीह जे के एस जे एम कालेज परिसर में स्वतंत्रता सेनानी शहिद भगत सिंह का पुण्य तिथि पर स्मारक समिति के सदस्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।आजादी आन्दोलन के गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आज़म भगत सिंह-राजगुरु-सुखदेव के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक समिति, नीमडीह की और से उनके तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया l उसके उपरांत उनके जीवन-संघर्ष को याद किया गया l साथ-ही-साथ JKSJM ईंटर कॉलेज, आदरडीह के विभिन्न समस्याओं को दूर करने को लेकर चर्चा किया गया l झीमड़ी मोड़ (झारखंड-बंगाल बोर्डर) पर JKSJM ईंटर कॉलेज आदरडीह के छात्र-छात्राओं तथा आसपास के लोगों के लिए बस स्टॉप नहीं होने से सभी को हो रही समस्या पर चर्चा किया गया l स्पंज आइरन कंपनियों से फैलने वाले प्रदूषण की समस्याओं के साथ-साथ छात्रों-युवाओं-महिलाओं तथा जन जीवन के तमाम ज्वलंत समस्याओं के बारे में विचार विमर्श करने के लिए एक आलोचना सभा का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य रूप से रंजीत कुमार, राधानाथ कुमार,राजेश मंडल, रितेश पांडे, सौरभ दास, संथाली भाषा शिक्षक शिकर हेम्ब्रम,लोकनाथ कुमार, असीम मंडल, ठाकुर, दिकु माझी आदि युवा साथियों ने शिरकत किया l
0 Comments