चेलियामा गांव में हरिनाम संकीर्तन जारी है।

चेलियामा गांव में हरिनाम संकीर्तन जारी है।

चांडिल ,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चेलियामा गांव में स्थित हरिमंदिर प्रांगण में हरिनाम संकीर्तन जारी। आयोजक मंडली ने हरिनाम संकीर्तन 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन हेतु छह कीर्तन मंडली शामिल हैं।जो पारि पारी से हरिनाम संकीर्तन जारी रखा है। बीते दिन इचागढ़ के विधायक सविता महतो,चेलियामा के पुर्वज मुखियाहरि सिंह सरदार  समाजिक वृद्धि जिवी समुदाय के उप उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close