जिला की टीम के नीमडीह प्रखंड में विभिन्न पंचायत के विकास प्रगति की समीक्षा की गई।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड सभागार में सभी पंचायत सचिव/जन सेवक/स्वयं सेवक का बैठक शनिवार को प्रखंड सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना/अबुआ आवास योजना /मनरेगा कार्य को लेकर प्रगति की समीक्षा गई।इस अवसर पर सरायकेला खरसावां जिला परिषद सह परियोजना अर्थशास्त्री शैलवाला गुड़ीया पी एम ए वाइ जी के जिला समन्वयक सत्यवान कुमार ने हर पंचायत के विकास कार्य की समीक्षा की।
0 Comments