चांडिल अनुमंडल परिसर में हनुमान की प्रतिमा असमाजिक तत्वों द्वारा खंडित किया गया।
चांडिल,हनुमान मूर्ति_को_खंडित_किय_गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार के
कल रात चांडिल अनुमंडल परिसर स्थित हनुमान जी की मूर्ति को असामाजिक तत्त्वों के द्वारा खंडित किया गया।
और ऐसी घटना कोई पहली बार नहीं हुआ है।
कुछ सालों पहले भी चिलगु शहरबेड़ा चौक पर स्थित हनुमान जी की मूर्ति को असामाजिक तत्त्वों के द्वारा खंडित किया गया था।
चांडिल अनुमंडल परिसर में चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी का आवास है, चांडिल डी. एस. पी. सर का आवास है उसके बावजूद भी असामाजिक तत्त्वों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि मंदिर में घुसकर हनुमान जी के मूर्ति को खंडित कर दिया।
अब हम ज्यादा कुछ बोलेंगे तो कुछ मेरे शुभचिंतक मुझे टारगेट करके झूठे केस करवा के जेल में बन्द करने का षडयंत्र रचना शुरू कर देंगे।
तो मेरे शुभचिंतकों आपसे मैं कहना चाहता हूं कि जितना उखाड़ना है तुम उखाड़ लेना हम झुकेगा नहीं साला
चांडिल थाना प्रसाशन जल्द से जल्द मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्त्वों को चिन्हित कर गिरफ्तार करें अन्यथा हिन्दू देवी देवताओं के अपमान के विरुध श्रीराम सनातन समिति चांडिल जोरदार आंदोलन करेगी।
0 Comments