विधिक सेवा समिति चाण्डिल के तत्वधान में लेपाटाड़ गांव मे PLVकार्तिक गोप के द्वारा डोर टू डोर कार्यक्रम संपन्न किया।
चांडिल,नालसा एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां एवं अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चाण्डिल के तत्वधान में ईचागढ़ प्रखण्ड़ के लेपाटाड़ गांव मे PLVकार्तिक गोप के द्वारा डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत वर्ल्ड हेल्थ दे के अवसर पर आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को कहा कि हेल्थ एक बहुत अच्छा रखना है और कानूनी जानकारी के साथ ही टोल फ्री नंबर15100 तथा 1098 मे किसी भी समस्या होने पर ग्रामीण को कोल करने को कहा गया साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं विभिन्न योजनाओं का आवेदन भी लिया गया। उपस्थित ग्रामीण। कमला उरांव रवन उरांव भागलु लहरा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Comments