नीमडीह प्रखंड में पशुपालन के तहत तीन लाभुक के बीच12बकरी 03बकरा का वितरण किया गया।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री पशु घन योजना के तीन लाभुक के बीच 12, बकरी,3 बकरा का वितरण किया।पशु विभाग के पशु घन के संवेदक डॉ काशीनाथ ने बकरी बकरा का सप्लायर किया। डॉ . विष्णु शरण महतो ने बकरी पालन में केयर टेकर प्रबंधन के बारे लाभुक को बताया। सरकार का मुख्य उद्देश्य बकरी पालन से गांव की महिला अपने जीवन स्तर को उपर उठाने के लिए अनुदानित राशि पर लाभुक को दिया गया।
0 Comments