चांडिल अनुमंडल में विभिन्न भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का रथ शांति पुर्वक निकल कर मौसी वाड़ी पहुंचे।

चांडिल अनुमंडल में विभिन्न भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का रथ शांति पुर्वक निकल कर मौसी वाड़ी पहुंचे।

चांडिल अनुमंडल में विभिन्न भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का रथ शांति पुर्वक निकल कर मौसी वाड़ी पहुंचे। चांडिल जुना अखाड़ा के साधु बांध मठिया चांडिल से चांडिल स्टेशन दुर्गा मंदिर पहुंचे।इस अवसर पर विद्यानंद सरस्वती, चांडिल श्रद्धालु, विधायक सविता महतो, आदि उपस्थित हुए। चांडिल में तीन रथ निकला जाता है।चौवलिवासा,,मिरूडीह,मिलन चौक,कुकरू, हाट टोला,ओड़ीया  ,दुमदुमी से रधुनाथपुर दुर्गा मंदिर तक रथ परिचालन हुआ।इस अवसर पुलिस विधि व्यवस्था, समाज सेवी पानी मिठाई की नर सेवा की गई। रघुनाथपुर में रंजीत महतो,छोटु महतो ,अद्वैत दास,सुधीर महतो आदि ने रथ परिचालन का संचालन किया

Post a Comment

0 Comments

close