समानपुर पंचायत भवन में जनता दरबार, अंतरराष्ट्रीय नशे दिवस मनाया गया।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत समानपुर पंचायत भवन परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय नशे मुक्ति अभियान चलाया।इस अवसर जेंडर CRP अर्चना प्रसाद, ममता मंडल, माधुरी महतो, कविता सिंह आदि नशे से उत्पन्न बीमारी, परिवार को बर्बाद करने वाली आदात है।सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत समानपुर के पंचायत समिति सदस्य ने पंचायत पी एम जन जाती अभियान कैंप तीन जोब कार्ड क्या वितरण किया।इस अवसर पर मेडिकल, पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना , विधुत,अंचल, सहकारिता, विभाग के कर्मी उपस्थित थे KCC = 13 PASHUDHAN= 51 Abua swasth card =18 Menrega=06 Revenue=08 CDPO = 08
0 Comments