टिंकू के शादी में शामिल 9 दोस्त सड़क दुघर्टना में मौत को गले लगा लिया ।

टिंकू के शादी में शामिल  9 दोस्त  सड़क दुघर्टना में मौत को गले लगा लिया । 

 

चांडिल,चौका थाना क्षेत्र के ईचागढ़ गौरांगकोचा  की दुल्हा की टिंकू महतो की शादी पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला के बन्दवान  के अदाबना गांव में शादी समारोह था ।जिसमें दोस्तो को शामिल होना था ।

            दोस्त की शादी में बाराती

नीमडीह थाना क्षेत्र के लाकड़ी पंचायत के तिलाईटाड़ गांव से  शादी बाराती में शामिल हुए ।पहुंचे आपने दोस्तो के शादी में ,उसके प्रश्चात आज सुबह  वापस लौट रहा बोलोरो गाड़ी महज दुल्हन की घर अदाबना ऊरमा कटाडीह से 10 किलोमीटर दूरी पुरुलिया टाटा राज्य मार्ग 18 पर नामशोल पर बराती बॉलरों गाड़ी भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की घटना स्थल में दर्दनाक मौत हो गया । 

सभी लोग शादी कराने के बाद आज सुबह करीब 7 बजे मौत के आग्रोश में समा गया ।बताया जा रहा की बोलोरो चालक दीपक उर्फ़ चित्तरंजन महतो की अनदेखी के कारण सभी खुशी का माहौल  गम में बदल गया । घटना की सूचना मिलते ही तिलाईटाड़ गांव में  परिवारों में मातम छा गया। बीरू उर्फ बृहस्पति महतो का पत्नी को सलाइन चढ़ रहा हे। रो -रो कर बेहाल हो गया।वही मृतक कृष्ण महतो का मां का बेटा खो जाने जाने की गम में रो- रो कर बुरा हाल है।

*मौत के आग्रोश में* चित्तरंजन महतो ( मुरु ) शशांक महतो (लेवाटाड़ ) बांका उर्फ़ चंद्रमोहन महतो (रघुनाथपुर ) बाकि 6 बीरु महतो, अजय महतो, बिजय महतो, सपन महतो, गुरुपद महतो, मुंडा उर्फ़ कृष्णा महतो सभी तिलाईंटाड़ के थे।।

 एक  कृष्णा महतो, का मां का रो -रो कर बुरा हाल  बीरु उर्फ़ बृहस्पति महतो का पत्नी का सेलाइन चढ़ा हुआ है।

*मृतक के रूप मे पहचान हुई* चित्तरंजन महतो ( मुरु ) शशांक महतो (लेवाटाड़ ) बांका उर्फ़ चंद्रमोहन महतो (रघुनाथपुर ) बाकि 6 बीरु महतो, अजय महतो, बिजय महतो, सपन महतो, गुरुपद महतो, मुंडा उर्फ़ कृष्णा महतो सभी तिलाईंटाड़ के थे।

मरने वाले सभी टिंकू महतो की दोस्त बताया जा रहा हे । शादी पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला के बंदवान अदाबना मे तय हुआ था, दुल्हा टिंकू महतो बचपन से ही मामा घर तिलाईंटाड़ मे रहता था इन सबके बीच दोस्ती हुआ प्यार बढ़ा,और रिस्तेदार भी था। टिंकू का घर चौका थाना क्षेत्र के ईचागढ़ गोरंगकोचा चिरूगोड़ा के निवासी है।

Post a Comment

0 Comments

close