बैठक में आगामी 12, जनवरी को महासंघ सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई।

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक सरायकेला खरसावां जिला में हुई। 

बैठक में आगामी 12, जनवरी को महासंघ सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई।

चांडिल झारखंड राज्य चिकित्सक कर्मचारी एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला प्रशारक सरायकेला खरसांवा की जिला कार्यकरणी झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ भी बैठेक सरायकेला सामुदायिक स्वास्थस केन्द्र सरायके का के प्रांगण में हुई। बैठक में राज्य महासंघ के राज्य महामंत्री आर एन ठाकूर, जिला मंत्री श्री राजेश कुमार द्विवेत्री संतोष कुमार साई, अध्यक्ष, कुलदिप कुमार घोषाल जिला मंत्री सरायकेला, आर एन ठाकुर महामंत्री मदासंथ राज्य शाखा तथा दिपक कुमार. संथ उपस्थित हुए। मुख्य संगरक्षक श्री अनिल सिंह कुमार साहू जिला मंत्री आज की कार्यकारणी की बैठक में आगामी दिनांक 12 जनवरी 2026 को होने वाली महासंघ की सम्मेलन में भाग लेने पर चची भी गई। सभी आऊटसोर्स, अनुर्या, तथा नियमित कर्मचारियों की समस्यायों पर चर्चा की गई। महामंत्री श्री आ२० एन० ठाकूर ने सरकार द्वारा अपनाई गई कर्मचारिख विरोधी नितिओं की विस्तार पूर्वक चर्चा की की गई। गई। सभी कर्मियों को सम्मेलन में भाग लेने की अपील की गई। आज की वैदन् में सरायकेला के सभी प्रखंड, नीमडीह, चौडिल गम्टीया, सरायेकला खरसांवा, राजनगर, कुभाई, स्यागढ़ के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थितहुए। अन्त में अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठऊ भी कार्यवाई स्थगित की गई कुलदीप कुमार घोषाल जिया मंती 20/12/2025 सरायकेला-खरसांव।


Post a Comment

0 Comments

close