शराब दुकान में लगभग एक लाख रुपए का चोरी की मामला प्रकाश में आया।
चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना अधीन वन विश्रामागर के बगल में स्थित शराब दुकान के मालिक बादशाह गुजर ने शराब दुकान में चोरी की मामला नीमडीह थाना में लगभग नगद, समान मिलाकर एक लाख रूपए की का दर्ज कराया इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नीमडीह पटमदा मार्ग पर नीमडीह थाना क्षेत्र के रधुनाथपुर वन विश्रागर के बगल में स्थित सरकारी अनुज्ञप्ति शराब दुकान में चोरी की मामला प्रकाश में आया। उक्त बात की जानकारी अनुज्ञप्ति पदत्त शराब कि दुकान अनुज्ञप्ति 037com-sari-25 _२6 अनुज्ञाधारी बादशाह गुजर है। बीते रात शराब की और नगद राशि चोर चोरी करने सफल हुए।चोर आगे शटर को तोड़कर दुकान में लगे सी सी टी बी कैमरे,और कीट बोर्ड सहित उखाड़कर ले गए।रात में दस बजे तक दुकान बंद करके चले जाते हैं।मकान मालिक ने सुबह दुकान में चोरी बात बताई। मालिक शक्ति पारा। ने हमलोग को जानकारी दी। मकान मालिक बच्चे को स्कूल छोड़ने के समय दुकान का तला टुटा हुआ था। हमलोग दुकान आने पर देखा की दुकान का तला शटर लोक टुटता था । दुकान खेलों तो पाता चलता की दुकान में चोरी हुई और सीसीटीवी की कमरे नहीं बोर्ड भी नहीं।क्ष
0 Comments