नीमडीह में बोलेरो से मिले 1.55 लाख रुपये
संसू, नीमडीह : नीमडीह थाना क्षेत्र के एनएच-32 (टाटा-पुरुलिया) पर गुरुवार को वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो से 1.55 लाख रुपये बरामद किया गया। मौके पर मौजूद दण्डाधिकारी रंगलाल महतो ने बरामद रुपये नीमडीह थाना प्रभारी अर्जुन उरांव को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक, आदरडीह निवासी एलआइसी एजेंट कृष्ण कुमार बोलेरो से चांडिल जा रहे थे। उनका कहना है कि बोलेरो से बरामद रुपये ग्राहकों की क़िस्त है जिसे वो जमा करने अनुमंडल मुख्यालय स्थित एलआईसी के कार्यालय में जा रहे थे। इसी बीच नीमडीह थाना द्वारा लगाए गए चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान रुपये जप्त कर लिए गए। उधर दण्डाधिकारी रंगलाल महतो का कहना है, आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण आयोग द्वारा तय रकम से अधिक नहीं ले जा सकते। रुपये से सम्बंधित जरूरी कागजात दिखाकर एजेंट अपना पैसा ले जा सकता है।
https://youtu.be/5602x1DkEnY
0 Comments