भंगाट गांव में सबर के बच्चों के पलाश फुल कार्यक्रम के तहत सर्वांगीण विकास की पहल की गई।
![]() |
नीमडीह बीडीओ मुकेश कुमार द्वारा ऊनी पोशाक वितरण करते हुए |
नीमडीह, नीमडीह प्रखंड के बड़ेदा पंचायत के भंगाट सबर टोला में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पलाश फूल की योजना आ गई है।
नीमडीह के बी, डी,ओ, मुकेश कुमार ने समुदायिक होल का उद्धघाटन फीता काट कर किया गया। नीमडीह के प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी, सह सहकारिता पदाधिकारी सिपाही राय, पंचायत के मुखिया पति बरुन सिंह ने कहा कि सबर जाती के बच्चों को शिक्षा, संस्कृति, रहने सहन की जानकारी दी जाती है।75 सबर के बच्चे के बीच ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया। जिला से डाक्टर जुझार मांझी,इस समारोह उपस्थित थे। यह योजना एक साल की है।पलाश फूल कार्यक्रम की देखभाल के लिए सेवा निवृत्त आईएएस कर्मी सुचित्रा सिन्हा के माध्यम से की जाएगी।प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सिपाही राय ने कहा कि नवाड के द्वारा सबर जाति के रोजगार के लिए जमीन की मांग की गई है । सबर जाति के प्रशिक्षण सह उत्पादन के लिए जमीन की प्रक्रिया जारी है।
बड़ेदा पंचायत के मुखिया पति बरूण सिंह ने कहा कि माकुला,भंगाट, बुरूडिह, के बच्चों को यहा शिक्षा दी जाएगी।स्कुल में टेबल कुर्सी की व्यवस्था की गई है।
0 Comments