कृषि बिल वापस लेने के लिए जे एम एम ,सी पी एम आई कार्यकर्ता रोड पर विरोध किया । वाहन की लंबी कतार लगी।

इस यूटयूब चैनल के link में आपको संबंधित खबरों की वीडियो मिल जाएगी
कृषि बिल वापस लेने के लिए जे एम एम ,सी पी एम आई कार्यकर्ता  रोड पर विरोध किया । वाहन की लंबी कतार लगी।

नीमडीह, नीमडीह के विपक्ष पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में सड़क पर उतरे जिसके कारण वाहन की लंबी कतार लगी।नीमडीह के ने एम एम कार्यकर्ता ने कहा कि  एन एच 32 टाटा पुरूलिया मार्ग पर स्थित नीमडीह थाना के अधीन रघुनाथपुर गांव में जे, एम, एम, सी, पी एम आई  के कार्यकर्ता किसान बिल के विरोध में सड़क पर उतरे।   वाहन की लंबी कतार लगी।बी जे पी सरकार के द्वारा किसान पर  शोषण के लिए नीति बनाई है।किसान देश के अन्नदाता है।

किसान पर आर्थिक बोझ दिया जा रहा है।नीमडीह प्रखंड के हरेदास महतो ने कहा कि बी, जे पी सरकार किसान बिल को वापस लेने की बात कही गई। कृषि कानून के विरोध में विपक्ष दल रोड पर उतरे।  तीन घंटा तक जाम किया नीमडीह थाना प्रभारी अली अकबर खान,नीमडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार थे। शादी, मरीज के लिए वाहन को नहीं रोका जा रहा था । कांग्रेस के सुनील महतो, सी, पी, एम, आई,के सुरेंद्र महतो अपने समर्थक के रोड पर उतरे।

Post a Comment

0 Comments

close