ग्राम सभा की बैठक की गई जिसमें ग्राम सभा सदस्य / ग्रामीण को अगले बैठक में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया गया

इस यूटयूब चैनल के link में आपको संबंधित खबरों की वीडियो मिल जाएगी
 ग्राम सभा की बैठक की गई जिसमें  ग्राम सभा सदस्य / ग्रामीण को अगले बैठक में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया गया 

आज ग्राम सभा कदलोकोचा , पंचायत मातकमडीह, चांडिल प्रखंड  में सामुदायिक  वन अधिकार तथा सामुदायिक वन संसाधन  पर अधिकार के लिए स्थल निरिक्षण तिथि 26/12/2020 को किया गया।  जिस में अनुमंडल पदाधिकारी , अंचल, वन क्षेत्र पदाधिकारी को सुचना कर कार्यक्रम  करने का निर्णय लिया गया।  सीमांकन /स्थल निरिक्षण में पड़ोसी ग्रामीण को भी सुचना देने का निर्णय लिया गया।  जिस में सभी ग्राम सभा सदस्य / ग्रामीण को अगले बैठक में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया गया या सहयोग भागीदारी निभाने का निर्णय लिया गया ।    इस बैठक  में  ग्राम प्रधान -गुणोंधर मांझी, रबी हांसदा, गौमहा  मांझी( वन अधिकार समिति अध्यक्ष) , प्रधान मार्डी(वन अधिकार सचिव ), आदि इसकी जानकारी झारखण्ड जंगल बचाव आंदोलन रांची (बिरसा ) के प्रभारी  बृहस्पति सिंह सरदार  के द्वारा  दिया  गया।


Post a Comment

0 Comments

close