किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों दिया गया श्रद्धांजलि

इस यूटयूब चैनल के link में आपको संबंधित खबरों की वीडियो मिल जाएगी

 किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों दिया गया श्रद्धांजलि । 

आज एस यू सी० आई० (सी०), संयुक्त ग्राम सभा मंच, झारखंड किसान परिषद के सयुंक्त तत्वावधान में चांडिल सिद्धू कान्हू चौक पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया कृषक खेत मजदूर संगठन के सदस्य धीरेंद्र गौड़ ने कहा की केन्द्र पर सत्ता सीन बीजेपी सरकार जिस तरह गैर जनवादी तरीके से किसान विरोधी तीनों काले कानून को लाया । उसके बाद तीनों काले कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर मे इस कड़ाके की ठंड में आंदोलनरत किसानो के साथ अन्यायपर्वक व्यवहार किया जा रहा है, इस कड़ाके की ठंड में किसानों के साथ सरकार को वार्तालाप करने की बजाय उनके ऊपर ठंडे पानी का बौछार किया गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, उन पर लाठी चार्ज किया गया। अभी तक इस आंदोलन में 20 से ऊपर किसान साथी शहीद हो चुके हैं। बीजेपी सरकार के इस निर्मम हिटलरशाही रवैए की निंदा करते है ओर मांग करते है कि जल्द से जल्द तीनों काले कानूनों को निरस्त किया जाए।
श्रद्धांजलि सभा को झारखण्ड किसान सभा के अंबिका यादव , SUCI(C) के चांडिल लोकल कमेटी सदस्य विशेश्वर महतो ने भी सम्बधित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित साथी : बुद्धेश्वर माझी, भुजंग मछुआ, अंबिका यादव, प्रभात कुमार महतो, विशेश्वर महतो, हाराधान महतो,धीरेंद्र गौड़ आदि।

Post a Comment

0 Comments

close