पितकी गेट जाम तथा वाहन के खराब के कारण पितकी गेट जाम था।

इस यूटयूब चैनल के link में आपको संबंधित खबरों की वीडियो मिल जाएगी

पितकी गेट जाम तथा वाहन के खराब के कारण पितकी गेट जाम था।


नीमडीह, टाटा पुरूलिया एनएच32मार्ग पर स्थित पित्की रेल फाटक में खराबी होने के कारण चार घंटे तक बंद था।  जिसके कारण गेट के दोनों तरफ लगभग तीन किलोमीटर तक वाहन की लंबी कतार लग गई, ‌पितकी गेट पर मिस्त्री आने के बाद गेट की रिपैरिंग के बाद गेट खोला गया। गेट बंद होने से वाहन की लंबी कतार लग गई। लोग का कहना है कि वाहन की कतार चांडिल स्टेशन तक पहुंच गए। रेल पुलिस बल के द्वारा वाहन को धीरे धीरे निकाला गया। आर पी एफ प्रभारी कुमार राजीव ने कहा कि गेट के बीच वाहन ब्रेक डाउन हो गया। इसके वजह से वाहन के जाम हो रहा था। वाहन को ठीक होने के बाद जाम खुलवाया गया। इसी क्रम में चांडिल स्टेशन पर वाहन पलटी हुए। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ ‌


Post a Comment

0 Comments

close