अमराबेरा के लोगों के खेल के विकास आमराबेरा के वासी ने प्रशासन से दुमदुमी को चालू करने की मांग की गई

इस यूटयूब चैनल के link में आपको संबंधित खबरों की वीडियो मिल जाएगी
अमराबेरा के लोगों के खेल के विकास आमराबेरा के वासी ने प्रशासन से दुमदुमी को चालू करने की मांग की गई।


नीमडीह,नीमडीह प्रखंड के अधीन आमराबेरा गांव के लोग ने कहा की अमराबेरा और दुमदुमी मार्ग को जुरिया पुल निर्माण करने की प्रशासन से मांग की गई।इस मार्ग से लोगों को प्रखंड जाने में पहले की अपेक्षा कम दुरी तय करना पड़ेगा। आमराबेरा वासी को प्रखंड कार्यालय जाने के लिए जामडीह गांव होकर प्रखंड कार्यालय जाने के लिए काफी दूरी तय करना पड़ता है। इसी मार्ग के बीच में खेल-कूद, कला, संस्कृति के लिए मैदान भी है, जिसको मार्ग के अभाव में खेत, आड़, पार करके जाना पड़ता है। तिल्ला पंचायत के पुर्व उप मुखिया घनश्याम महतो ने कहा कि सरकार की योजना है कि हर गांव खेल के विकास किया जाएगा ।

लेकिन अमराबेरा गांव के लोगों का आमराबेरा से दुमदुमी कालेज होकर प्रखंड कार्यालय जाने के लिए लगभग दो किलोमीटर पड़ता है। आमराबेरा दुमदमी के मार्ग के बीच जुरिया है‌‌। जुरिया नदी पर पुल होने से आमराबेरा गांव के लोगों के सहित कई टोला को लाभ मिलेगा।अमराबेरा के जितु सिंह, जन्मेजय सिंह,लाल सिंह, ने कहा कि आमराबेरा से दुमदुमी मार्ग के बीच जुरिया नदी पुल की मांग की गई। आमराबेरा से दुमदुमी के मार्ग में मिट्टी मुरूम का मार्ग पहले से बना हुआ।


Post a Comment

0 Comments

close