सरकारी जमीन का सीमांकन किया गया

सरकारी जमीन का सीमांकन किया गया


ग्राम सभा का कार्यालय, जारियाडीह  के सदस्य ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल के आदेश संख्या 117/9,7,21 पर मौजा जारियाडी गांव में क्रिस्टल मेटफम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अतिक्रमित भूमि (अनावाद झारखंड सरकार  ) का सीमांकन अंचल आमीन कामदेव महतो द्वारा CI सपन मिश्रा के उपस्थिति में संपन्न हुआ । सीमांकन का विवरण इस प्रकार है- खाता सं 79 का प्लोट -
(1) 570 में समतलीकरण हुआ एवं ईंट , गीट्टी का इकट्ठा है।
(2) 493 में सम्पूर्ण कम्पनी स्थापित है
(3) 482 में समतलीकरण, मकान निर्माण एवं गेट का दीवार  बना हुआ है।
(4) 578 में समतलीकरण और ट्रैंच कटा गया है।
(5) 567 में चार दीवारी निर्माण, सेड निर्माण, ड्रेन निर्माण है
(6) 565 में समतलीकरण और चार दीवारी निर्माण है
(7) 538 में पुर्ण अतिक्रमण है 
(8) 568 में सेड निर्माण, चारदीवारी निर्माण, डीप बौरींग खोदा गया है।

इस सीमांकन कार्य में जारियाडीह मांझी सुरेश हांसदा के अध्यक्षता में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए । राखाल मुर्मू नायके, कुमार चंद्र मार्डी लोसो मुर्मू, लोबिन हांसदा, बिजय बेसरा, बंगाली मुर्मू, जयराम मुर्मू, विश्वदेव, गुरुचरण, अनुप, विष्णु गोप।

Post a Comment

0 Comments

close