आरपीएफ चांडिल प्रभारी कुमार राजीव ने घायल महिला की उपचार कराया

आरपीएफ चांडिल प्रभारी कुमार राजीव ने घायल महिला की उपचार  कराया
   आर पी एफ चांडिल  के प्रभारी कुमार राजीव ने कहा की सफर करने घायल महिला की उपचार कराया गया। आर पी एफ चांडिल के पुलिस ने घायल महिला का उपचार करके  अच्छा कार्य किया। (टी/नंबर- 03287/03288) की ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी 23/24-07-21 को टी/नंबर- 03287 पूर्व बीबीएम से एएसएन, ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी प्रभारी एसआई/जी प्रसाद और आरपीएफ पोस्ट चांडिल के कर्मचारियों की टी/ई ड्यूटी के दौरान देखा गया कि एक वास्तविक महिला यात्री सुनीता बसु की उपचार की जरूरत है।  एस-1 कोच के बर्थ नंबर 25 वाले  सुनील बसु की दर्द हो रही थी, घटना के बारे मिली जानकारी के अनुसार सुनिता बसु ने खिड़की बंद करने के दौरान उनके दोनों अंगूठे में चोट लग गई थी।  टीई पार्टी प्रभारी द्वारा चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल मामले की सूचना एससीएनएल एडीए को दी गई।  अनारा स्टेशन पर ट्रेन के आगमन पर, ड्यूटी पर डॉक्टर और आरपीएफ ने भाग लिया और घायल महिला यात्री को चिकित्सा सहायता प्रदान की।

Post a Comment

0 Comments

close