कुकरु प्रखंड में महिला कॉलेज खोलने के संबंध में ईचागढ़ विधायक को ज्ञापन सौंपा गया

कुकरु प्रखंड में महिला कॉलेज खोलने के संबंध में ईचागढ़ विधायक सबिता महतो को ज्ञापन सौंपा गया।


 
 ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के द्वारा आज ईचागढ़ विधानसभा के विधायक सबिता महतो को राज्य उपाध्यक्ष श्रीमंत बारीक के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपा गया जिसमे मांग पत्र में कहा गया की पूरे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक ही डिग्री कॉलेज सिंहभूम कॉलेज चांडिल है जहाँ दूर दराज, सुदूर ग्रामीण इलाको से छात्र- छात्राओं को आने जाने के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, खासकर कुकड़ू इलाके से चांडिल आने जाने के लिए केवल एक ही ट्रेन का सुविधा है, फ़िलहाल ट्रेन भी बंद है, उसके सिवाय कुछ एक दो बस चलती भी है तो उसका किराए देने में अधिकतर छात्र- छात्राएं सक्षम नहीं होते हैं, क्योंकि अधिकतर छात्र- छात्राओं के परिवार का आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है,किसी तरह से परिवार चलती है। जहां खासकर लड़के किसी भी तरह कॉलेज आ जाते हैं लेकिन लड़कियाँ नहीं आ पाती है जिसके कारण आगे की पढ़ाई रुक जाती है, इसीलिए कुकरू प्रखंड के आमने-सामने जल्द से जल्द एक कॉलेज खोलने की जरूरत है। साथ ही उपस्थित सराइकेला खरसावां जिला प्रभारी युधिष्ठिर कुमार एवम् जिला उपाध्यक्ष शिवनाथ महतो के द्वारा छात्र संकल्प पत्रिका भेंट की गई।

Post a Comment

0 Comments

close