परीक्षा व नामांकन शुल्क में छूट की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया

परीक्षा व नामांकन शुल्क में छूट की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया
  

 ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को परीक्षा शुल्क व नामांकन शुल्क में छूट की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया । AIDSO कोल्हान प्रभारी सोहन महतो ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमारे कोल्हान क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है। छात्रों के अभिभावकों की स्थिति भयंकर बेरोजगारी एवं तंगहाली में गुजर रही है। यहां सुदूर ग्रामीण इलाकों के गरीब निम्न मध्यमवर्गीय छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं और इस पूरे कोरोना काल के दौरान वे नामांकन एवं परीक्षा शुल्क देने में विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। सभी पाठ्यक्रमों (यूजी, पीजी एवं सभी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों) के नामांकन एवं परीक्षा शुल्क में रियायत देने की मांग के साथ एआईडीएसओ के प्रतिनिधिमंडल में हरि पाल, सुमन महतो, कामेश्वर प्रसाद, रीमा बंश्रीआर कुलपति महोदय से मिले।  
छात्र संघ विभिन्न मांगों, महामारी के कारण यूजी 6 सेमेस्टर, पीजी 4 सेमेस्टर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम जैसे बीएड 4 सेमेस्टर के नामांकन शुल्क को 50% तक कम करने।
जिस पर महोदय ने आश्वासन दिया कि आगामी बैठक में विचार किया जाएगा।,  यूजी 6 सेमेस्टर, पीजी फोर्थ सेमेस्टर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम जैसे बीएड फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुल्क  माफ की जाए क्योंकि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण प्रीवियस सेमेस्टर की परीक्षाएँ नहीं हुई और छात्रों को प्रोमोट किया गया था। इस मांग पर कुलपति महोदय ने  परीक्षा शुल्क में छूट देने पर सहमति जताई। जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के छात्रों द्वारा लगातार यूजी सेमेस्टर 4 और 5 के अंक में सुधार की मांग की जा रही थी। कुलपति महोदय द्वारा कॉलेज प्राचार्य को फोन से छात्रों का इंटरनल अंक भेजने का आदेश दिया। उक्त बात की जानकारी aidso कमिटी के सदस्य प्रभात महतो ने दिया।

दूसरी ओर इसी प्रकार बीएड वालों के भी परीक्षा शुल्क व नामांकन शुल्क में रियायत की मांग कोल्हान के कुलपति महोदय से की गई।


जिसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड के semester 4 के छात्र छात्राओं द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के vc को नामांकन
 शुल्क तथा परीक्षा शुल्क में रियायत देने के संबंध में ज्ञापन  सौपा गया ।
  इस मौके पर ग्रैजुएट कॉलेज जमशेदपुर महिला कॉलेज चाईबासा कोऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर बहारागोरा कॉलेज जामनीकांत b.Ed कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कुलपति महोदय द्वारा छात्र छात्राओं को नामांकन शुल्क में रियायत देने का आश्वासन दिया गया तथा 4 अगस्त को मीटिंग कर छात्रों की मांग पर उचित कार्रवाई किया जाएगा इस का आश्वासन दिया गया ।इस मौके पर रीमा, मधु, दिव्या ,हरी पॉल, विशाल आदि छात्र प्रतिनिधियों द्वारा कुलपति से मुलाकात की गई। जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज बीएड छात्र रीमा बंश्रीआर ने दी।



Post a Comment

1 Comments

close