दिवंगत पारा शिक्षक परेश प्रमाणिक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, दिवंगत पारा शिक्षक श्री परेश प्रामाणिक के विधवा पत्नी रेखा प्रामाणिक को प्रखंड नीमडीह के माननीय प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा कुल ₹ 57,500/- मात्र सहायता राशि प्रदान किया गया।
 इस अवसर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नीमडीह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत पारा शिक्षक परेश प्रामाणिक बहुत कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति थे तथा अपने छात्र छात्राओं के प्रति बहुत लगनशील थे । प्रमाणिक के असमय पर मृत्यु हो जाना अपूर्णनीय क्षति है। अंत में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परोपकार की भावना शिक्षकों के दिल में हमेशा बना रहे। पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्री विष्णु कुमार महतो ने सरकार से मांग की कि पारा शिक्षकों को जल्द से जल्द स्थायी शिक्षक घोषित करें तथा एक कल्याण कोष का गठन किया जाय ताकि इस प्रकार असामयिक मृत्यु पर शिक्षकों को सहायता राशि दी जाय। इस मौके पर असित कुमार दास, अजीत कुमार महतो, जयराम सिंह सरदार कल्याण रॉय ,सृष्टिधर महतो दुर्गा चरण गोप, राजू मिश्रा रंजीत कुमार, सरसीज कुमार संजय कुमार, मिल्टन, देवी लाल सिंह* *तपन महतो, श्यामा पद सिंह, शशांक दास, कार्तिक गोप, आदि उपस्थित थे।
 

Post a Comment

0 Comments

close