किसान संगठन ने केंद्र सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया।

किसान संगठन ने केंद्र सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया


चांडिल: ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के सदस्यों ने चांडिल ब्लॉक समीप चौक पर केंद्र सरकार के अपने अड़ियल रवैया खिलाफ आज काला झंडा लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कार्यक्रम किया गया। 

 कार्यक्रम में उपस्थित जिला कमेटी सदस्य भुजंग मछुआ ने कहा कि किसानों के नो महीने तक अपने जायज अधिकार को लेकर दिल्ली के सीमा पर धरने पर बैठे हैं। लेकिन केंद्र में भाजपा सरकार के कान में किसानों के दर्द का आवाज नहीं सुनाई देती। केंद्र सरकार अपने देश के किसानों को उनके हक नही दिला रही , ये वही सरकार जो सत्ता में आने से पूर्व हर गली हर सड़क हर मोड़ पर बड़े बड़े पोस्टर होडिंग लगवा कर कहती थी बहुत हुआ किसानों पे मार अब की बार मोदी सरकार , लेकिन इसके विरुद्ध आज हम देख रहे हे की किसान आंदोलन के एक साल हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ ये तीनो कृषि काला कानून को वापस नहीं ले रही हे,। उपस्थित संगठन के सदस्यों के केंद्र सरकार के खिलाफ काला झंडा दिखाया व नारे लगाए, उपस्थित सदस्य उदय तंतुबाई, भीम सिंह, अशोक महतो, कालीचरण महतो, जीतू महतो, धीरेंद्र नाथ गोढ़ आदि।

Post a Comment

0 Comments

close