मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया

मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया
नीमडीह प्रखण्ड के गौरडीह पंचायत भवन में उद्यान विकास योजना 2021/2022अन्तर्गत मशरूम उत्पादन पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम टी आर सी एस सी जमशेदपुर के बैनर तले कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे नीमडीह प्रखंड के  28 लाभुक भाग लिया। आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन पर ज़िप सदस्या अनिता पारित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।कम खर्च में बेहतर कमाई के लिए मशरूम की खेती एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए बड़े खेत की जरूरत नहीं होती है। एक कमरा में भी इसकी खेती की जा सकती है। ये उन किसानों के लिए और भी ज़्यादा किफायती है जो आर्थिक रूप से कमजोर है। इसका सबसे बड़ा फायदा है खर्च से तीन गुना कमाई होता है ।आपलोग 5दिवसीय प्रशिक्षण में जो कुछ भी सीखे ठीक से मन लगाकर खेती करने से काफी कमाई होगी उक्त सारी बाते ज़िप सदस्या ने कही।
प्रशिक्षणार्थी को ट्रेनिग प्रमाण पत्र ज़िप सदस्या अनिता पारित तथा मुखिया सुनील सिंह के हाथो दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रेनर आशुतोष महतो,शुशील जी,उद्यान मित्र रायसेन टुडू आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close