विभिन्न गांवों में मंगलवार को विपत तारिणी की पुजा अर्चना हेतु अस्था के पति महिला की उमड़ी भीड़।

विभिन्न गांवों में मंगलवार को विपत तारिणी की पुजा  अर्चना हेतु अस्था के पति महिला की उमड़ी भचांडिल।सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल के  विभिन्न जगह पर विपत्त तारिणी के रूप मां दुर्गा,मां काली के मंदिर में महिला की भीड़ उमड़ी।लोग का कहना है की भगवान जगन्नाथ महाप्रभु के रथ मौसी वाड़ी आने के बाद पहला , मंगलवार  और शानिवार को विपत तारिणी की पुजा अर्चना की जाती है। लोग का कहना है कि घर में सुख शांति समृद्धि के लिए मां से पुजा अर्चना की जाती है। रघुनाथपुर में हरि मंदिर ,शिव ,दुर्गा मंदिर,काली मंदिर,घाघरा गांव में काली मंदिर, चांडिल स्टेशन पर दुर्गा मंदिर, बामनी गांव में दुर्गा मंदिर आदि गांव में मां की पुजा अर्चना हेतु अस्था पर महिला की उमड़ी भीड़ ।

Post a Comment

0 Comments

close