डी आर एम आद्रा के प्रबंधक ने चांडिल स्टेशन का विकास हेतु निरिक्षण किया गया।


डी आर एम आद्रा के प्रबंधक ने चांडिल स्टेशन का विकास हेतु निरिक्षण किया गया।

चांडिल,आद्रा रेल मडल के डीआरएम सुमित नरूला ने चांडिल स्टेशन के  दौरा के क्रम में  चांडील स्टेशन के संभावित विकास का निरीक्षण किया। चांडिल स्टेशन से तीसरे पथ निर्माण,चांडिल को अंतरराष्ट्रीय महत्व देखते हुए पर्यटन स्थल दलमा अभ्यारण,चांडिल डैम के थीम के तर्ज पर चांडिल स्टेशन के विकास किया जाएगा।नई बिल्डिंग , मेन गेट  का निर्माण, चांडिल स्टेशन में यात्री सुविधा में बढ़ोतरी , सिकली अंडरपास सहित कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई । चांडिल स्टेशन में पानी की समस्या को देखते हुए गोल चक्कर स्थित बड़ा बांध से पानी लाने के लिए पंप हाउस पाइपलाइन, वाटर फिल्टर के टेंडर होने पर उन्हें धन्यवाद दिया । इसके रेलवे कॉलोनी रोड , नाले और गुड्स शेड से एन एच 32 तक नए सड़क का निर्माण की भी मंजूरी दे दी गई है ,मौके पर रेलवे के तमाम विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

close