कृषि तकनीकी केन्द्र परिसर धान, मक्का, मरूआ बीज का वितरण किया गया।

कृषि तकनीकी केन्द्र परिसर धान, मक्का, मरूआ बीज का वितरण किया गया।

चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत कृषि तकनीकी सुचना केन्द्र परिसर उन्नत खोज ती हेतु लगभग 110 किसान के बीच धान ,मक्का ,मरूआ  बीज का वितरण किया।इस अवसर पर नीमडीह जिप सदस्य असित सिंह पतार, नीमडीह प्रखंड कृषि प्रभारी लक्ष्मी नारायण महतो ने कहा कि गांव में किसान को बेहतर खेती हेतु सरकार की ओर उन्नत किस्म बीज दिया जाता है। जिसके इस्तेमाल से खेत अच्छे पैदावार हो सके।ए टी सी सेंटर नीमडीह के कर्मी ने  खारिफ फसल के तहत मक्का,दस कि्वंटल,मरूआ चार कि्वंटल प्रखंड में आ चुका है।इन बीज को डुमोसेसन हेतु बीज दिया जा रहा है।लगभग एक किसान के बीच वितरित किया जाएगा।प्रति लाभुक  चार किलो दिया जा रहा।बीटीएम राय बहादुर, एटीएम सुकराम मांझी बी ने कहा की यह बीज डुमोसेंसन के लिए किसानों को दी जा राही है। घान बीज तीन किलो एक एकड़ में श्री विधि के माध्यम से लगया जाएगा।   मक्का और मरूआ बीज चार किलो , घान बीज 25 किलो तीन किलो प्रत्येक लाभुक को दिया गया।110 लाभुक बीच वितरण किया गया । प्रत्येक लाभुक को 25  किलो  घान बीज दिया।9 लाभुक  को घान,बीज दिया गया 

Post a Comment

0 Comments

close