जुगिलोंग गांव में महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई ।

नीमडीह के जुगिलोंग ग्राम के हरिमंदिर प्रागंण में महात्मा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पीएलवी शुभंकर महतो ने कहा कि महात्मा गांधी आज हमारे आदर्श है उनके सपनों के भारत के लिए हमें हिंसा को त्याग कर अहिंसा को अपनाने के साथ आपसी विवादों को समझौता तथा मध्यस्थता से सुलझाने की आवश्यकता है । वही पीएलवी ने बाल विवाह , बाल श्रम , डायन प्रथा , छुआछूत , मध्यस्थता कार्यक्रम , राष्ट्रीय लोक अदालत , विधिक सहायता , एवं अन्य विधिक सेवा योजानाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर सुलचना प्रमाणिक , रजनी गोप , आरती गोप , चिंतामनी गोप , सुकुरमनी गोप , उषा गोप , अनिता गोप , सुंदरा देवी , सोनामनी प्रमाणिक , रहनी गोप इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments

close