पिकनिक स्थल नाशेबाजे पर नीमडीह पुलिस नकेल कसने हेतु अवैध शराब भट्टी तोड़े।

चांडिल,पुराने वर्ष के विदाई,नव वर्ष को लेकर  पिकनिक स्थल नाशेबाजे पर नीमडीह पुलिस नकेल कसने हेतु अवैध शराब भट्टी तोड़े।

चांडिल,नीमडीह थाना पुलिस के द्वारा थानान्तर्गत ग्राम मुरु में नदी किनारे स्थित दो अवैध देशी शराब की भट्टी एवं करीब 200 KG जावा महुवा विनष्ट किया गया। अवैध भट्टी संचालक का पता लगाकर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही हैं, साथ ही रोड़ एक्सीडेंट की रोकथाम हेतु ग्राम आदरडीह में विशेष ड्रंक एवं ड्राइव के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। आगामी नव वर्ष को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।शराब पीकर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

close