उद्यान विकास योजना अंतर्गत बागवान, उद्यान मित्र, कृषकों को प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

उद्यान विकास योजना अंतर्गत बागवान, उद्यान मित्र, कृषकों को प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

चांडिल,सरायकेला खरसावां जिला के जिला उद्यान विकास योजना के नीमडीह प्रखंड में किसानों को बेहतर एवं गुणवत्ता खेती हेतु किसान को पांच दिवसीय प्रशिक्षण चालु है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 

कृषि, पशु पालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार रांची उद्यान प्रभाग वित्तीय 2024-25 उद्यान विकास योजना अंतर्गत बागवान, उद्यान मित्र, कृषकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दी जा रही है। कार्यक्रम का आयोजक पर्वतीय दुर्गम शिक्षा विकास बरियातू रांची।प्रायोजक ज़िला उद्यान पदाधिकारी सरायकेला।प्रशिक्षक ,जितु प्रमाणिक, उद्यान मित्र रायसेन टुडु ने दिया।56 किसान को सब्जी खेती हेतु प्रशिक्षण दी गई।


Post a Comment

0 Comments

close