अवैध हथियार की खरीद- बिक्री हेतु पुलिस ने एक को न्यायिक हिरासत में भेजा

सरायकेला,अवैध हथियार की खरीद- बिक्री हेतु पुलिस ने एक को न्यायिक हिरासत में भेजा।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना कांड सं0-465/24, दिनांक 30.12.2024, धारा 25 (1-b)a/26/35 Arms Act- 19591सरायकेला-खरसावां जिला अन्तर्गत अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक- 29.12.2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आदित्यपुर थानान्तर्गत सालडीह बस्ती, आशियाना ट्रेड सेंटर के समीप कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार की खरीद- बिक्री हेतु एकत्र हुए है। प्राप्त सूचना के आलोक मे त्वरीत कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन कर आशियाना ट्रेड सेंटर के समीप छापेमारी कर हथियार की खरीद-बिक्री के शामिल सहदेव लोहार उर्फ राजकपूर, उम्र करीब 42 वर्ष, पिता- स्व० कालो लोहार, पता- कृष्णानगर (अलकतरा ड्रम) बस्ती, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला-खरसावाँ को गिरफ्तार करते हुए इनकी निशानदेही पर 7.65 MM का 01 लोडेड पिस्टल एवं 7.65 MM का 02 जिन्दा गोली को बरामद कर जप्त किया गया है। काण्ड मे अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।      बरामद वस्तु :-

7.65 MM का लोडेड पिस्टल- 01 (एक) । 7.65 MM का जिंदा गोली- 02 (दो)।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पताः- सहदेव लोहार उर्फ राजकपूर, उम्र करीब 42 वर्ष, पिता स्व० कालो लोहार, पता- कृष्णानगर (अलकतरा ड्रम) बस्ती, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला-खरसावोंछापामारी दल के सदस्यः-

 राजीव कुमार सिंह, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, आदित्यपुर थाना।धीरंजन कुमार, पु०अ०नि०, आदित्यपुर थाना। विपुल कुमार ओझा, पु० अ०नि० (अनुसंधानकर्ता), आदित्यपुर थाना।आरक्षी 945 राघवेन्द कुमार सिंह। तकनीकी शाखा कर्मी, सरायकेला-खरसावों ।

Post a Comment

0 Comments

close