दिसम्बर से जनवरी माह में वनभोज हेतु चांडिल डेम में हर वर्ग के लोग का उमड़ी भीड़।

दिसम्बर से जनवरी माह में वनभोज हेतु चांडिल डेम  में हर वर्ग के लोग का उमड़ी भीड़।

चांडिल, झारखंड प्रदेश के सरायकेला खरसावां जिला के अधीन चांडिल अनुमंडल में स्थित चांडिल डेम में पिकनिक मनाने हेतु विभिन्न जगहों के लोग आते हैं। चांडिल डेम में रविवार को अधिक भीड़ होती है। चांडिल डेम पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधा मनोरंजन के संचालन समिति मुहैया कराया जाता है। चांडिल डेम मछली पालन, दिसम्बर और जनवरी तक वनभोज मनाते हैं।


Post a Comment

0 Comments

close