चांडिल डेम में पिकनिक मनाने हेतु उमड़ी भीड़।विधि व्यवस्था हेतु स्थानीय पुलिस मौजुद।
चांडिल : झारखंड प्रदेश के सरायकेला खरसावां जिला अधीन चांडिल पर्यटक स्थल के रूप विकसित कर गांव वालों को रोजगार मुहैया कराई जा सकती है। चांडिल में पलना डेम दलमा तहलटी में ऐसे कही जगह है । जहां पर्यटक स्थल पर विकसित किया जा सकता है।काठजोड़ के पहाड़ से गिरता झरना को प्रर्यटक को आकर्षित कर सकते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण चांडिल , पर्यटक विभाग के उपेक्षित है। जबकि पलना डेम चांडिल डेम से पहले बना हुआ है। लेकिन पर्यटक विभाग जनप्रतिनिधि की उपेक्षित होने के कारण विकसित नहीं हो पाया है। केवल चांडिल डेम पर स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधि पर्यटक विभाग का नजर है।ओ
0 Comments